Terms & Conditions

क्या में अपना आर्डर कैंसिल कर सकता हूँ ?
एक बार प्रोसेस स्टार्ट होने के बाद आप आर्डर कैंसिल नहीं कर सकते !

ट्रांसपोर्ट में हुई किसी प्रकार की टूट फुट के लिए हमारी फर्म PRINTERS EYE PVT. LTD. किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगी !

पहले से अगर कोई प्रिंटिंग आपने करवा रखी है और आप वैसी ही समान कलर की प्रिंटिंग दोबारा करवाना चाहते है, तो ऐसा नहीं हो पायेगा , ऐसा तभी हो सकता है जब आप पहले से हो रखी प्रिंटिंग का सैंपल आर्डर के साथ हमारी प्रोडक्शन टीम को उपलब्ध करवाए ! आपने प्रिंटिंग चाहे से कही अन्य से करवाई हो या हमारे यहाँ से करवाई हो ये नियम दोनों में लागु है !

प्रिंटिंग की मिस्टेक होने पर अगर आपके आर्डर को रीप्रिंट किया जाता है तो उसके ट्रांसपोर्टेशन चार्जेज आपके द्वारा ही वहन किये जाएंगे !

संसथान के द्वारा जो भी आर्डर PRINTERS EYE PVT. LTD. को प्रिंटिंग के लिए भेजे गए है उन सभी ऑर्डर्स के कंटेंट को भेजने वाली संसथान स्वयं जांच परख के भेजे वह कंटेंट प्रतिबंधित नहीं होना चाहिए , नकली नहीं होना चाहिए , एवं वह किसी संसथान की अनुमति के बिना नहीं होना चाहिए इसमें समस्त जिम्मेदारी आर्डर भेजने वाली संसथान की होगी अगर ऊपर लिखे किसी भी शर्तो का उलंघन हुआ पाया जाता है तो PRINTERS EYE PVT. LTD. जो की एक B 2 B सेक्टर वाली कंपनी है उस आर्डर भेजने वाली संसथान का कोड हमेशा क लिए बंद कर दिया जाएगा !

उत्पाद के लेन देन में किसी भी विवाद / खोने / देरी से प्राप्त होने इत्यादि की स्थिति में, "PRINTERS EYE PVT. LTD." की अधिकतम देनदारी केवल विवादित उत्पाद के दर तक ही होगी !

सभी तरह के कानूनी मामले केवल जयपुर न्यायलय के अधीन है !